Search

BIG BREAKING : आज देर शाम तक राजभवन का आ सकता है फैसला! कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर किया जा रहा विचार विमर्श

Ranchi : खनन पट्टी लीज मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपना फैसला राजभवन को भेज दिया है. जिसके बाद से ही राज्य में सियासी माहौल गर्म हो गया है. इसी बीच यूपीए विधायकों की बैठक हुए,जहां सभी ने हेमंत सोरेन के सामने एकजुटता दिखायी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे के बाद राजभवन फैसला सुना सकती है. जिससे लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का मंतव्य राजभवन पहुंचने लगे है. राजभवन के द्वारा इस विषय पर होमवर्क शुरू हो गया है. राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल इलेक्शन कमिशन के मंतव्य पर विधि विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं. पढ़ें - EC">https://lagatar.in/ec-sent-the-recommendation-now-the-governor-has-to-see-whether-the-benefit-of-the-post-is-corrupt-practice-or-not-saryu/">EC

ने भेज दी अनुशंसा, अब राज्यपाल को देखना है पद का लाभ भ्रष्ट आचरण है या नहीं- सरयू इसे भी पढ़ें -  सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-bhattacharya-claims-16-bjp-mlas-in-touch-with-jmm-government-running-under-the-leadership-of-hemant-soren-will-continue-even-further-vinod-pandey/">सुप्रियो

भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता से संपर्क साधा  जा रहा

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता से संपर्क साधा  जा रहा है और अन्य विधि विशेषज्ञों से इस विषय पर मंत्रणा की जा रही है.  राज्यपाल और राजभवन हर तरह के कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर विचार विमर्श करके ही अंतिम फैसला लेगा. संभावना जताई जा रही है कि आज देर शाम तक राजभवन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले को लेकर अपना कोई फैसला ले सकता है. इसे भी पढ़ें -  BIG">https://lagatar.in/big-breaking-congress-can-call-the-three-mlas-trapped-in-the-cash-scandal-to-ranchi-upa-mlas-will-meet-again-tonight-banna-gupta/">BIG

BREAKING : कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को रांची बुला सकती है कांग्रेस! आज शाम फिर होगी यूपीए विधायकों की बैठक- बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp