Search

एलआईसी आईपीओ को लेकर बड़ी खबर, कंपनी ने फिर से सेबी के पास जमा किया ड्राफ्ट पेपर

LagatarDesk : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के आईपीओ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट की मानें तो एलआईसी की तरफ से मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास नये सिरे से DRHP जमा किया गया है. एलआईसी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के आधार पर नये सिरे से डीआरएचपी जमा किया है. अब देखना होगा कि सेबी ड्राफ्ट पेपर को कब मंजूरी देती है.

इतिहास का सबसे बड़ा होगा एलआईसी का आईपीओ

भारत के इतिहास का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ होगा. ऐसे में इसे सही समय पर लाना बहुत जरूरी है. इसलिए सरकार किसी भी तरह का रिस्क ना लेकर सही समय इंतजार कर रही है. ताकि एलआईसी का आईपीओ को सफलता मिल सके. इसे भी पढ़े : गंधबनिक">https://lagatar.in/gandhbanik-caste-gets-benefit-of-ews-in-the-center-obc-reservation-in-state/">गंधबनिक

जाति को केंद्र में EWS का और राज्य में मिलता है OBC आरक्षण का लाभ

शेयर बाजार में उथल-पुथल के कारण टला आईपीओ

बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी थी. जिसमें कहा गया था कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारतीय शेयर बाजार में उथल-पुथल मची है. इसको देखते हुए एलआईसी का आईपीओ टल सकता है. एक अन्य रिपोर्ट आयी थी जिसमें कहा गया था कि एलआईसी का आईपीओ लाने के लिए 12 मई तक का समय है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर से सेबी के पास एलआईसी को डॉक्यूमेंट जमा करना पड़ेगा. इसे भी पढ़े : 1900">https://lagatar.in/matriculation-inter-examination-will-be-held-at-1900-examination-centers-7-lakh-students-will-be-included/">1900

परीक्षा केंद्रों पर होगी मैट्रिक- इंटर की परीक्षा, 7 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

एलआईसी में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

बता दें कि एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 100 फीसदी है. आईपीओ के जरिये सरकार अपनी 5 फीसदी हिसेसेदारी बेचकर 63000 करोड़ जुटायेगी. माना जा रहा है कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. मालूम हो कि सरकार ने पहले वित्त वर्ष के दौरान विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ जुटाने का अनुमान लगाया था. लेकिन बाद में इसमें संशोधन किया गया और विनिवेश से 78 हजार करोड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया. एलआईसी के आईपीओ से 63 हजार करोड़ जुटाने की उम्मीद थी. ऐसे में अगर आईपीओ टल गया तो सरकार विनिवेश लक्ष्य को पूरा नहीं कर पायेगी. इसे भी पढ़े : थाना">https://lagatar.in/case-of-breach-of-privilege-against-station-in-charge-mamta-kumari-brother-tirkey-handed-over-a-letter-to-the-speaker/">थाना

प्रभारी ममता कुमारी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का मामला, बंधु तिर्की ने स्पीकर को सौंपा पत्र [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp