Search

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से बड़ी खबर, NIA ने 23 जगहों पर छापा मारा, PFI रडार पर

NewDelhi : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज रविवार को एनआईए द्वारा 23 जगहों पर रेड किये जाने की खबर है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 23 टीमें सर्च अभियान में लगी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार एनआईए ने यह छापेमारी कराटे प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का ट्रेनिंग कैंप चलाये जाने के मामले में की है. जानकारी सामने आयी है कि एनआईए की अलग-अलग टीमों ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की. एनआईए द्वारा निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिले में रेड किये जाने की सूचना है. . सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने उन्हीं स्थानों पर छापा मारा है, जहां से आतंकी गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिली थी. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahuls-another-attack-on-pm-modi-8-cheetahs-have-come-why-16-crore-jobs-have-not-come/">राहुल

का पीएम मोदी पर एक और हमला, 8 चीते तो आ गये, 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आये…

PFI के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े केस में रेड की गयी है.

बताया जाता है कि एनआईए की टीम ने नेल्लोर जिले के बुची स्थित खाजा नगर में छापा मारा. यहां इलियास नाम के शख्स के घर सर्च किया गया. बताया जा रहा है कि इलियास तीन महीने से लापता है. उस पर के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है, एनआईए के अधिकारी सुबह ही इलियास के घर पहुंच गए थे और परिजनों से पूछताछ की. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/sp-mp-st-hasan-on-lakhimpur-gang-rape-muslim-accused-should-be-killed-with-stones-by-half-burying-them-at-the-crossroads/">लखीमपुर

गैंगरेप पर बोले सपा सांसद एसटी हसन, मुस्लिम आरोपियों को चौराहे पर आधा गाड़कर पत्थरों से मारा जाये…

PFI  कराटे और ट्रेनिंग कैंप में बड़ी फंडिंग कर रहा है

NIA सूत्रों का कहना है कि तेलंगाना के निजामाबाद में कराटे कैंप के नाम पर चलाए जा रहे PFI के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े केस में रेड की गयी है. कहा जा रहा है कि NIA निजामाबाद के कराटे टीचर और PFI पर बड़ा एक्शन करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार PFI इन कराटे और ट्रेनिंग कैंप में बड़ी फंडिंग कर रहा है. इसके लिए विदेशों से पैसा आने की जानकारी के आधार पर NIA ने जांच शुरू की है. सूत्रों का दावा है कि कराटे की आड़ में करीब 150 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही थी.

दंगों के लिए तैयार किये जा रहे थे कराटे टीचर

NIA ने कराटे टीचर अब्दुल कादिर पर शिकंजा कसा है. सूत्रों के अनुसार अब्दुल कादिर और PFI पर आरोप है कि कराटे सिखाने की आड़ में मुस्लिम युवकों को दंगे की साजिश के लिए तैयार कर रहे थे. सूत्रों बताते हैं कि गिरफ्तार हुए लोगों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इन हथियारों का इस्तेमाल ट्रेनिंग में किया जा रहा था. जान लें कि एनआईए की टीम पूर्व में ही पीएफआई के जिला संयोजक शादुल्लाह, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को गिरफ्त में ले चुकी है. इनसे पूछताछ की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp