इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/thane-municipal-corporation-slipped-from-the-hands-of-uddhav-thackeray-who-lost-the-power-of-maharashtra-66-out-of-67-councilors-joined-shinde-faction/">महाराष्ट्रBritish media say UK Prime Minister Boris Johnson has agreed to resign: The Associated Press pic.twitter.com/tzISv6CSso
">https://t.co/tzISv6CSso">pic.twitter.com/tzISv6CSso
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1544960661230596096?ref_src=twsrc%5Etfw">July
7, 2022
की सत्ता गंवा चुके उद्धव ठाकरे के हाथ से ठाणे नगर निगम भी फिसला, 67 में से 66 पार्षद शिंदे गुट में शामिल हुए
जॉनसन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है
खबरों के अनुसार 41 मंत्रियों द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद जॉनसन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. विपक्षी लेबर पार्टी भी उनसे इस्तीफा मांग रही है वित्त मंत्री ऋषि सुनक द्वारा इस्तीफा दिये जाने से बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर संकट बढ़ गया. ऋषि ने 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दिया था. उसके कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी इस्तीफा दे दिया. ऋषि सुनक और साजिद जाविद के अलावा साइमन हार्ट और ब्रैंडन लुईस ने भी इस्तीफा दे दियाजान लें कि बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत का कारण क्रिस पिंचर की नियुक्ति बतायी जा रही है. इसी साल फरवरी में जॉनसन ने क्रिस पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त किया था. 30 जून को ब्रिटिश अखबार द सन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि क्रिस पिंचर ने लंदन के एक क्लब में दो युवकों को आपत्तिजनक तरीके से छुआ था. बता दें कि पिंचर पर पहले भी यौन दुराचार के आरोप लगते रहे हैं. इसे भी पढ़ें : TMC">https://lagatar.in/controversial-tmc-mp-mahua-moitra-said-does-not-want-to-live-in-an-india-where-bjps-patriarchal-brahminical-outlook-dominates/">TMCसांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी है

Leave a Comment