Search

BIG NEWS : रांची के पंडरा में अपराधियों ने युवक ने सिर में मारी गोली, रिम्स में भर्ती

Ranchi : अपराधियों ने युवक की सिर और आंख में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना बुधवार की दोपहर पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी के पास हुई है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने मणि सिंह नाम के युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मणि सिंह को रिम्स भेजा गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मणि सिंह को किस वजह से अपराधियों ने गोली मारी है. अब तक इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें - बेड़ो">https://lagatar.in/road-accident-in-bedo-when-health-minister-saw-it-he-stopped-convoy-immediately-sent-it-to-hospital/">बेड़ो

में सड़क हादसा, स्वास्थ्य मंत्री की नजर पड़ी तो काफिला रोक तुरंत भेजा अस्पताल

घर के बाहर खड़ा था युवक

जानकारी के मुताबिक, घायल युवक रांची के अपर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में काम करता है. एलएन मिश्रा कॉलोनी स्थित अपने घर के बाहर वह खड़ा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवक के एक आंख में गोली लग गई. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पर वहां पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-video-of-his-meeting-with-the-porters-raised-issues-of-inflation-and-unemployment/">राहुल

ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी किया, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाये
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp