Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1894 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 53 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4528 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 28841 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 4654 पर पहुंच गया है.
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 5 हजार
राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से बुधवार को राहत मिली है. रांची में कोरोना के 251 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नए संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1200 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के पार है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5748 है. वहीं रांची में 14 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 241 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3034 पर पहुंच गया है, जबकि यहां छह लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 449 है.
किन जिलों में मिले कितने संक्रमित
बोकारो में 139, चतरा में 18, देवघर में 75, धनबाद में 109, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 241, गढ़वा में 48, गिरिडीह में 64, गोड्डा में 20, गुमला में 56, हजारीबाग में 102, जामताड़ा में 22, खूंटी में 50, कोडरमा में 97, लातेहार में 63, लोहरदगा में 39, पाकुड़ में 11, पलामू में 66, रामगढ़ में 84, रांची में 251, साहेबगंज में 24, सरायकेला में 46, सिमडेगा में 82, पश्चिमी सिंहभूम में 183 मरीज मिले हैं.
इन जिलों में हुई मौत
बोकारो में 11, देवघर में 05, पूर्वी सिंहभूम में 06, गढ़वा में 04, गोड्डा में 01, गुमला में 02, हजारीबाग में 05, पालामू में 02, रामगढ़ में 01, रांची में 14, सरायकेला में 02 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
दुमका में भी कोरोना अपने न्यूनतम स्तर पर आ रहा
दुमका जिले में भी कोरोना अपने न्यूनतम स्तर तक आ रहा है. बुधवार को जिले में केवल चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि इससे सात गुना अधिक 28 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली. कोरोना पॉजिटिव पाये जानेवालों में छह साल का एक बच्चा और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि बुधवार को 1007 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से चार व्यक्ति पोजिटिव पाये गये हैं, ट्रूनेट के 371 सैम्पल में चार पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि आरटीपीसीआर के 172 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 464 में से सभी सैम्पल जांच में निगेटिव पाये गये हैं.
Leave a Comment