LagatarDesk : दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों (Billionaires) की सूची में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. भारतीय उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अमीरों की लिस्ट में लंबी छलांग लगायी है. दूसरी तरफ भारतीय उद्योगपति और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी रईसों की लिस्ट में खिसककर 10वें पायदान पर आ गये हैं. वहीं फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट ने जेफ बेजोस को पछाड़कर आगे बढ़ निकल गये हैं. (पढ़े, प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर जर्मनी पहुंचे, G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे)
गौतम अडानी की संपत्ति 2.5 अरब डॉलर बढ़ी
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स (Forbes Real-Time Billionaires Index) के मुताबिक, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 2.5 अरब डॉलर (करीब 19 हजार करोड़ रुपये) बढ़ी है. 98.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अडानी रईसों की लिस्ट में फिर से छठे नंबर पर पहुंच गये हैं. साल 2022 में कमाई करने के मामले में अडानी ने दुनिया के दूसरे शीर्ष अरबपतियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी संपत्ति में जोरदार इजाफा किया है.
इसे भी पढ़े : मांडर उपचुनाव काउंटिंग : 965 पोस्टल बैलट की गिनती पूरी, पहले राउंड की चल रही मतगणना
रईसों की लिस्ट में 10वें पायदान पर खिसके मुकेश अंबानी
भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से रईसों की लिस्ट में नीचे खिसक गये हैं. अंबानी की संपत्ति में 1.3 अरब डॉलर (करीब 10 हजार करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद नकी नेटवर्थ 92.4 अरब डॉलर हो गयी. इसी के साथ वो अरबपतियों की लिस्ट में फिसलकर 10वें पायदान पर पहुंच गये हैं. पिछले कुछ दिनों तक रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. जिसकी वजह से वो अडानी को पछाड़कर देश के सबसे अमीर इंसान बन गये थे.
इसे भी पढ़े : गुजरात दंगा : SC की टिप्पणी के बाद तीस्ता सीतलवाड़, आरबी कुमार, संजीव भट्ट पर नयी FIR, तीस्ता और कुमार हो चुके हैं गिरफ्तार
बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस को पछाड़कर बने दूसरे सबसे अमीर इंसान
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस शीर्ष अरबपतियों की सूची में काफी दिनों तक दूसरे स्थान पर थे. लेकिन अब वो दूसरे पायदान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं. जेफ बेजोस की संपत्ति 142.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ रह गयी. जबकि फ्रांस कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट 149.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं.
इसे भी पढ़े : पटना : तीन दिवसीय ‘मैंगो मेला’ का आयोजन, एक जगह पर मिलेंगे कई तरह के आम
अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क का दबदबा बरकरार
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अभी भी टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क के नाम पर है. मस्क की संपत्ति में 7.6 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है. उनकी नेटवर्थ बढ़कर 234.5 अरब डॉलर हो गयी है. इसके अलावा दूसरे अमीरों की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स सूची में चौथे स्थान पर काबिज हैं. उनकी नेटवर्थ बढ़कर 124.9 अरब डॉलर हो गयी है. 101.4 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर लैरी पेज हैं.
इसे भी पढ़े : फटाफट निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, जुलाई में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
रईसों की लिस्ट में वॉरेन बफे लुढ़ककर नौवें पायदान पर पहुंचे
टॉप-10 अरबपतियों की सूची में शामिल अन्य अमीरों की बात करें तो सातवें पायदान पर 97.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन है. जबकि बीते 24 घंटे में सर्गेई ब्रिन की संपत्ति 4.3 अरब डॉलर बढ़कर 97.5 अरब डॉलर हो गयी है. इसके अलावा सबसे बड़े उथल-पुथल दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की संपत्ति में हुई है. बफे 96.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लुढ़ककर नौवें पायदान पर पहुंच गये हैं.
इसे भी पढ़े : संजय राउत का ट्वीट, कब तक छिपोगे गुवाहाटी में… बागी मंत्री अगले 24 घंटे में अपना मंत्री पद गंवा देंगे
[wpse_comments_template]