Search

हेमंत की बहन अंजली सोरेन का बड़ा बयानः जरूरत पड़ी तो कल्पना बन सकती हैं सीएम

  • हमारी आदिवासी सरकार का हो किया जा रहा उत्पीड़न
  • सीएम का फैसला विधायक दल की बैठक में ही होगा
Ranchi: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. बीते दिनों सत्ताधारी झामुमो के एक विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सीएम हेमंत सोरेन भी सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की नयी सीएम बन सकती हैं. अब सीएम हेमंत सोरेन की बहन के बयान ने भी इन चर्चाओं को और हवा दे दी है. इसे पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-inaugurated-the-national-khadi-and-saras-mahotsav/">सीएम

हेमंत सोरेन ने किया राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का उद्घाटन

क्यों बोलीं सीएम हेमंत सोरेन की बहन

दरअसल, हेमंत सोरेन की बहन अंजली सोरेन से न्यूज एजेंसी एएनआई ने जब कल्पना सोरेन के सीएम बनने की चर्चाओं को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह सीएम बन सकती हैं. हमारी पार्टी में अन्य लोग भी हैं, लेकिन इसका फैसला पार्टी के विधायक दल की बैठक में होगा. मैं अभी पुष्टि तो नहीं कर सकती, लेकिन जरूरत पड़ी, तो वह सीएम बन सकती हैं. अंजली सोरेन ने हेमंत सोरेन को ईडी के समन मिलने पर कहा कि एक तरफ हमें ऊपर उठाया जा रहा है और दूसरी तरफ हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है. हेमंत सोरेन सरकार एक आदिवासी सरकार है. मैं कह सकती हूं कि आदिवासी होने की वजह से हमें प्रताड़ित किया जा रहा है. केंद्र की सरकार को डर है कि अगर हेमंत सोरेन की सरकार काम करती रहेगी, तो उन्हें आदिवासियों के वोट नहीं मिलेंगे. यही वजह है कि वह यह सब कर रहे हैं.

कल्पना सोरेन के सीएम बनने की क्यों हैं चर्चाएं

बता दें कि जमीन घोटाले में केंद्रीय एजेंसी ईडी छह बार हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी है, लेकिन हर बार सीएम हेमंत सोरेन किसी न किसी बहाने से ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. अब ईडी ने सातवां समन जारी कर खुद सीएम हेमंत सोरेन से पूछा है कि वह खुद बताएं कि कब और कहां मिल सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए भी ईडी रास्ता तलाश रही है. यही वजह है कि ऐसी चर्चा है कि हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सीएम बन सकती हैं. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने खुद इन चर्चाओं को खारिज कर दिया था. इसे भी पढ़ें- चेन्नई">https://lagatar.in/governor-cp-radhakrishnan-returned-to-ranchi-from-chennai/">चेन्नई

से रांची लौटे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, चर्चाओं का बाजार गर्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp