Search

रांची में सुरक्षा के लिए बड़ा कदम: 50 स्थानों पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स

Ranchi: रांची के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने राजधानी वासियों की सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए हैं. इसे भी पढ़ें -EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-ed-filed-a-petition-in-the-court-and-said-pooja-singhal-should-not-be-given-any-department-the-case-can-be-affected/">EXCLUSIVE:

ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा – पूजा सिंघल को न दिया जाए कोई विभाग, केस कर सकती हैं प्रभावित

क्या हैं इंतजाम

- कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की मदद से पूरे शहर में स्वचालित यातायात प्रबंधन किया जा रहा है. - अपराध नियंत्रण और उसके उद्भेदन में भी कमांड सेंटर से मदद ली जा रही है. - रांची शहर के 50 महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है.

कैसे काम करता है यह इमरजेंसी कॉल बॉक्स?

- इस बॉक्स में लगे लाल बटन को दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर से आवाज आएगी. - आप अपनी समस्या बता सकते हैं और स्मार्ट सिटी और पुलिस की टीम आपकी मदद के लिए संबंधित एजेंसी से संपर्क करेगी. - इसके लिए आपको मोबाइल फोन या किसी नंबर को याद रखने की जरूरत नहीं है.

किन स्थितियों में इसका उपयोग किया जा सकता है?

- सड़क दुर्घटना - चेन स्नेचिंग - गोलीबारी - मारपीट - छेड़खानी - आग लगना - एंबुलेंस सेवा की जरूरत - आंधी तूफान में तार या बिजली के खंभे गिरना - सड़क पर मृत मवेशियों के पड़े होने की सूचना देने के लिए

कहां-कहां लगाए गए हैं ये इमरजेंसी कॉल बॉक्स?

- कांके रिंग रोड - मेन रोड ओवरब्रिज - सहजानंद चौक - शनि मंदिर चौक - हरमू चौक - अरगोड़ा चौक - सेटेलाइट चौक - कांके रोड - बिरसा चौक - मेकन चौक - सुजाता चौक - कोकर चौक समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर इसे भी पढ़ें -CCL">https://lagatar.in/jharkhands-ips-alok-priyadarsha-showed-his-strength-in-ccl-half-marathon-ran-21-34-km/">CCL

हॉफ मैराथन में झारखंड के IPS आलोक प्रियदर्शा ने दिखाया दम, 21.34 KM लगायी दौड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp