Search

लंबित कांडों के निष्पादन में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता, अब सिर्फ 2200 मामले पेंडिंग

Dhanbad : धनबाद पुलिस लंबित कांडों के निष्पादन में लक्ष्य के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ रही है. बेहतर पुलिसिंग और सख्त मॉनिटरिंग का नतीजा है कि छह माह पूर्व जिले में करीब 4300 कांड लंबित थे, जो  अब घटकर 2200 पर पहुंच गए हैं. पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि दिसंबर के अंत तक लंबित मामलों को घटाकर 2000 पर लाया जाए.


एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में नवंबर में दर्ज आपराधिक मामलों और उनके निष्पादन की विस्तृत समीक्षा की गई. करीब ढाई घंटे चली बैठक में कांडों के निष्पादन, उद्भेदन, वारंट-तमिला, कुर्की की कार्रवाई और पुलिस की बुनियादी व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा हुई. आंकड़ों के अनुसार नवंबर में 413 नए कांड दर्ज हुए थे, जबकि इसी अवधि में 603 कांडों का निष्पादन किया गया.


एसएसपी ने बताया कि वारंट और कुर्की की कार्रवाई में भी पुलिस को सफलता मिली है. नवंबर में गृह भेदन और बाइक चोरी की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है. अधिकतर थाना प्रभारी अच्छा कार्य कर रहे हैं. हालांकि कुछ थाना प्रभारियों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर पाया गया है. ऐसे अधिकारियों को फिलहाल चेतावनी दी गई है इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि धनबाद पुलिस उन मामलों के उद्भेदन को लेकर भी गंभीर है जिनका अब तक शत-प्रतिशत खुलासा नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में घटित एक कांड के उद्भेदन को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp