Ranchi : रांची नगर निगम शहर को स्मार्ट और साफ बनाने के लिए बड़ा कदम उठा रहा है. अब कचरा उठाने की पूरी व्यवस्था हाई-टेक सिस्टम से चलेगी, ताकि ये सिर्फ कहा न जाए कि सफाई हुई—बल्कि उसका पूरा डिजिटल सबूत भी रहेगा.
आज नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें शहर में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (VTS) और RFID आधारित हाउस-टू-हाउस स्कैनिंग सिस्टम को लागू करने पर विस्तृत चर्चा की गई. यह व्यवस्था सफाई को पूरी तरह पारदर्शी, तेज और मॉनिटरड बनाएगी.
RFID टैग से हर घर की सफाई का रिकॉर्ड
हर घर, दुकान और संस्थान पर एक यूनिक RFID टैग लगाया गया है. कचरा गाड़ी में लगा रीडर इसे स्कैन करेगा.
इससे नागरिकों को कई फायदे मिलेंगे
रोजाना पता चलेगा कि उनके घर से कचरा कब उठाया गया.
अगर स्कैन छूट गया, तो सिस्टम खुद अलर्ट भेज देगा.
किसी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी क्योंकि पूरा डेटा डिजिटल में रहेगा.
कागज-पेन या साइन कराने वाली पुरानी झंझटें खत्म.
नागरिकों के लिए बड़ा फायदा
अब “कूड़ा उठा या नहीं?” ये अनुमान नहीं—पूरी डिजिटल जानकारी मिलेगी.
शिकायत करने पर तुरंत समाधान.
अपने इलाके की सफाई व्यवस्था डैशबोर्ड पर खुद देख सकेंगे.
पारदर्शिता बढ़ने से शिकायतें कम होंगी और भरोसा बढ़ेगा.
अब हर कचरा गाड़ी होगी LIVE मॉनिटर पर
VTS तकनीक से शहर की हर कचरा गाड़ी की निगरानी होगी—
गाड़ी समय पर पहुंची या नहीं—सब पता चलेगा.
गाड़ी अपनी तय रूट से हटेगी तो तुरंत अलर्ट जाएगा.
इससे ईंधन और समय दोनों की बचत होगी.
मोबाइल और डिजिटल डैशबोर्ड पर सब रिपोर्ट उपलब्ध रहेगी.
नागरिकों को VTS से क्या फायदा?
कचरा गाड़ी की देरी या गलत रूट का चांस कम.
100% डोर-टू-डोर कचरा उठान.
नगर निगम का खर्च कम होगा और सेवाएं बेहतर होंगी.
शहर में कचरा जमा रहने की समस्या तेजी से घटेगी.
यह पहल क्यों खास है?
पहली बार रांची में सफाई व्यवस्था ‘डिजिटल सत्यापन’ के साथ होगी.
रांची स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल में देशभर में उदाहरण बन सकता है.
नागरिक सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि डेटा आधारित सहभागी बनेंगे
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि VTS और RFID का संयुक्त उपयोग रांची की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी और जवाबदेह बनाएगा. यह सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच भरोसे को मजबूत करने वाला बड़ा कदम है.
बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, नगर प्रबंधक, स्वच्छता कॉरपोरेशन और PMC टीम के विशेषज्ञ मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment