Ranchi : रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की तीन उड़ानें संचालन कारणों से रद्द कर दी गई हैं. इन उड़ानों में 6E 5071/2294 (दिल्ली–रांची–दिल्ली), 6E 186/191 (हैदराबाद–रांची–हैदराबाद) और 6E 5339/6031 (दिल्ली–रांची–दिल्ली) शामिल हैं.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), इंडिगो प्रबंधन और CISF की संयुक्त टीम यात्रियों की सहायता में लगी हुई है. यात्रियों को उड़ान की स्थिति, रिफंड और अन्य मदद लगातार दी जा रही है.
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि 8 और 9 दिसंबर को इंडिगो की ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 66.7% रही और बाकी सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है. रद्द उड़ानों का पूरा रिफंड यात्रियों को दिया जा रहा है. अन्य एयरलाइंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है और उनकी उड़ानें पहले की तरह चल रही हैं.
यात्रियों से अपील है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति चेक कर लें. किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-2250282 पर संपर्क कर सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment