Search

पलामूः डीसी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद, दिया कार्रवाई का भरोसा

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने डीसी के सामने अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से देखा और संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर समाधान करने का निर्देश दिया.

 

उंटारी रोड के उपेंद्र मेहता ने डीसी को बताया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता के दाखिल-खारिज आदेश के बावजूद सीओ द्वारा म्यूटेशन नहीं किया जा रहा है. वहीं, चैनपुर के राजेश गुप्ता ने कहा कि गोतिया विवाद में कोर्ट से जीत के बाद भी जमीन में ऑनलाइन में पुराने लोगों का ही नाम दिख रहा है. उन्होंने ऑनलाइन अभिलेख अद्यतन कराने का अनुरोध किया. विश्रामपुर से आए एक आवेदक ने भूमि नापी के लिए अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू द्वारा 3200 रुपये घूस मांगने की लिखित शिकायत की.


4 किलो ही राशन देने की शिकायत, डीसी ने बनाई जांच कमेटी


नावाबाजार के विपिन बिहारी मेहता ने डीसी को बताया कि राशन डीलर पहले 4.5 किलो राशन देता था, लेकिन अब मात्र 4 किलो ही दे रहा है.ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताने पर डीलर ने कुछ लोगों का नाम राशन कार्ड से हटवा दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने जांच समिति गठन का निर्देश दिया. जनता दरबार में राजस्व, जमीन विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दोहरी जमाबंदी रद्द करने, कम राशन देने, पेंशन, शिक्षा, ट्रांसफर, बंटवारा सहित अन्य मामलों के आवेदन आए. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp