Search

लातेहारः कोर्ट के आदेश पर जेल में बंद आरोपी की पीड़िता के साथ हुई शादी

Latehar : लातेहार के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दुबे की अदालत में जेल में बंद अभियुक्त आतिश उरांव की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आरोपी आतिश उरांव ने पीड़िता सविता कुमारी के साथ विवाह की इच्छा जताई, जिस पर कोर्ट ने विवाह संपन्न कराने का आदेश पारित कर दिया. कोर्ट के आदेश पर आतिश उरांव को कड़ी सुरक्षा के साथ प्राचीन देवी मंडप अंबा कोठी स्थित विवाह मंडप ले जाया गया. इसके बाद आवेदक व उनके माता-पिता एवं सगे संबंधियों की उपस्थिति में दोनों का हिंदू रीति से विवाह संपन्न हुआ. शादी की विधि  पंडित दिलीप शुक्ला ने संपन्न कराई.


आरोपी के अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में आतिश उरांव के खिलाफ पीड़िता ने चंदवा थाना में कांड संख्या 220/2025 के तहत केस दर्ज कराया था. आतिश पिछले 8 अक्टूबर से मंडल कारा में बंद है. उन्होंने बताया कि आतिश की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर विचार करते हुए अदालत ने पीड़िता को नोटिस जारी किया था. पीड़िता के अधिवक्ता राजा कुमार ने उसे अदालत में पेश करते हुए विवाह की सहमति दी. इसके बाद पीड़िता व आतिश के बालिग होने संबंधी प्रमाण पत्र उनके माता-पिता ने अदालत में पेश किया. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अदालत ने दोनों को विवाह के योग्य पाते हुए उनकी सहमति से विवाह संपन्न कराने का आदेश दिया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp