Search

गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलताः 32 लाख के गांजा और महुआ के साथ चार को पकड़ा

Giridih: जिला पुलिस ने करीब 12 लाख कीमत के बीस किलो गांजा और बीस लाख मूल्य के 36 टन महुआ को बरामद किया है. साथ की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मुर्तजा अंसारी, मो. दानिश, गुप्तेश्वर साव और एक ट्रक ड्राइवर शामिल है. इस इस संबंध में गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र कबरीबाद में कुछ लोगो द्वारा गांजा अवैध तस्करी और परिवाहन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कार को रोक कर जांच की गई और गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने गुप्तेश्वर साव उर्फ गुप्ता साव के घर में छापेमारी की थी. छापेमारी के क्रम में इनके घर के बेड रूम में पलंग के नीचे छुपाकर रखे 18 किलो गांजा को बरामद किया गया. इसे पढ़ें- आफताब">https://lagatar.in/ranchi-ac-and-dclr-arrived-to-investigate-how-land-records-of-the-city-area-came-into-the-hands-of-aftab/">आफताब

के हाथ में कैसे आए शहर अंचल के लैंड रिकॉर्ड, इसकी जांच करने पहुंचे रांची AC और DCLR

20 लाख का जावा महुआ जब्त, चालक गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सक्रियता के बीच एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना पुलिस ने महूआर रोड के समीप पोने 36 किलो जावा महुआ जब्त किया है. जावा महुआ का बाजार और सरकारी मूल्य 20 लाख के करीब आंका जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें- IAS">https://lagatar.in/ias-nidhi-khare-assumes-charge-as-consumer-affairs-secretary/">IAS

निधि खरे ने ग्रहण किया उपभोक्ता मामलों की सचिव का पदभार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp