Lagatar desk : बिग बॉस 19 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. घर के अंदर रिश्तों के समीकरण तेजी से बदल रहे हैं,कहीं दोस्ती के नाम पर रणनीतियां बन रही हैं, तो कहीं खेल के नाम पर धोखा देखने को मिल रहा है.
इस हफ्ते शो में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले -मृदुल ने कैप्टेंसी हासिल की, वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने नीलम और नेहल की क्लास लगाई. इसके साथ ही, इस हफ्ते डबल एविक्शन की खबरों ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है.
#WeekendKaVaar Promo - Salman Khan schools Neelam on friendship and support Tanya pic.twitter.com/8jhdIbD0pw
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 24, 2025
मृदुल बने घर के नए कैप्टन
लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से हुई, जिसमें कंटेस्टेंट्स को दो नामों में से एक चुनना था. मृदुल और प्रणित मोरे के बीच मुकाबला टाई हो गया, जिसके बाद वोटिंग हुई. इस प्रक्रिया में मृदुल को आठ वोट मिले और वे इस हफ्ते के नए कैप्टन बन गए. कैप्टन बनने के बाद मृदुल ने गौरव और कुनिका का आशीर्वाद लिया और घर के कामों का नया बंटवारा किया.
कामों के बंटवारे के दौरान गौरव खन्ना और अभिषेक के बीच किचन ड्यूटी को लेकर तीखी बहस हो गई. गौरव ने कहा कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता, लेकिन मृदुल ने नियमों के अनुसार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद गौरव ने अभिषेक को चेताया कि वह अपनी हद में रहें, जिससे घर का माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया.
तान्या को मिला सलमान का समर्थन
वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान का गुस्सा नीलम और नेहल पर फूटा. दरअसल, तान्या हाल ही में भावनात्मक रूप से टूटती नज़र आईं थीं. उन्होंने शहबाज से बातचीत में कहा कि जब उनका कुनिका से झगड़ा हुआ, तो नीलम ने हमेशा उनके खिलाफ बातें कीं.
सलमान ने मंच पर नीलम को फटकार लगाते हुए कहा, तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वो तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, लेकिन तुमने उसके बारे में बातें कीं. सलमान ने आगे कहा कि नीलम सिर्फ तान्या की वजह से नहीं दिखती, और तान्या भी नीलम की वजह से नहीं. यही बात अशनूर और अभिषेक पर भी लागू होती है.सलमान के इन शब्दों से तान्या की आंखों में आंसू आ गए, जबकि दर्शकों ने सलमान के इस रवैये की खूब सराहना की.
डबल एविक्शन से बढ़ा रोमांच
अब शो में डबल एविक्शन की चर्चाएं तेज़ हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन में चार कंटेस्टेंट्स -गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली -शामिल हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बार नेहल और बसीर का सफर शो से खत्म हो सकता है. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सलमान खान के सख्त रुख और संभावित दोहरे एविक्शन से घर का माहौल और भी गर्म हो गया है. दर्शक अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में कौन घर से बाहर होगा और कौन टिकेगा इस खेल के मैदान में.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment