Lagatar dsek : बिग बॉस 19 में इस बार भी लव एंगल की चर्चा जोरों पर है. घर के अंदर बसीर अली और नेहल चुड़ासामा की बढ़ती नजदीकियां फैंस का ध्यान खींच रही हैं. झगड़ों और रणनीतियों के बीच दोनों के रिश्ते की गर्माहट अब दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है.
हालांकि, जहां कुछ दर्शक इस कनेक्शन को सच्चा मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे सिर्फ गेम का हिस्सा बता रहे हैं. इसी बीच बसीर की मां अफशां खान ने बेटे और नेहल के रिश्ते पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है -लेकिन उनका यह बयान सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है.
दोनों के बीच कोई रोमांटिक कनेक्शन नहीं -अफशां खान
अफशां खान ने विरल भयानी के यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि बसीर और नेहल एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं. उन्होंने कहा -बसीर और नेहल बाहर की दुनिया में जिम फ्रेंड हैं. दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है. यह सब नेहल के गेम प्लान का हिस्सा है. बसीर सिर्फ दोस्ती निभा रहा है, लेकिन उसे इसका अंदाजा नहीं कि खेल क्या चल रहा है. जब मैं घर जाऊंगी, तो उसे जरूर बताऊंगी.
नेहल बसीर की मासूमियत का फायदा उठा रही है
बातचीत के दौरान अफशां ने नेहल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बसीर की मासूमियत का फायदा उठा रही हैं. नेहल और फरहाना दोनों मिलकर बसीर के साथ गलत कर रही हैं. पहले नेहल ने ही फरहाना को सलाह दी थी कि वो बसीर से दूरी बना ले, और अब वही उसके करीब आ रही है. ये कैसा रिश्ता है यहां दोस्ती में भी गेम खेला जा रहा है.
ट्रोल्स के निशाने पर अफशां खान
अफशां खान का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. रेडिट और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. किसी ने उन्हें टिपिकल सासू मां कहा, तो किसी ने मजाक में लिखा, बसीर की शादी से पहले ही सास बन गई हैं.एक यूजर ने लिखा, अपने बेटे की गलती पर कुछ नहीं कहा, बस लड़की को दोष दे दिया.दूसरी ओर, फैंस भी बसीर और नेहल के रिश्ते को लेकर बंटे हुए हैं. कुछ दर्शक इसे सच्चा कनेक्शन मान रहे हैं, जबकि बाकी लोगों का कहना है कि यह सिर्फ शो के गेम प्लान का हिस्सा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment