Lagatar desk : बिग बॉस सीजन 19 के घर में एक बार फिर जोरदार बवाल देखने को मिला. इस बार टकराव हुआ घर की दो दमदार कंटेस्टेंट्स फरहाना और मालती चाहर के बीच. यह लड़ाई सुबह-सवेरे हुई, जिसने पूरे घर का माहौल गरमा दिया. दोनों के बीच की तीखी बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सुबह जगने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा
बिग बॉस हाउस में नियम है कि सुबह के अलार्म के बाद सभी कंटेस्टेंट्स को उठना होता है. लेकिन इस बार मालती चाहर ने बार-बार अलार्म बजने के बावजूद उठने से इनकार कर दिया. इस बात से घर की कैप्टन फरहाना नाराज़ हो गईं. उन्होंने गुस्से में आकर मालती को उठाया, जिससे दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
मालती ने फरहाना से उलझते हुए उन पर पलटवार किया और कई तीखी बातें कही. वहीं, फरहाना भी पीछे नहीं हटीं और मालती को ‘हद में रहने’ की चेतावनी दे डाली. दोनों के बीच की यह तू-तू, मैं-मैं देखते ही देखते पूरे घर का माहौल बिगाड़ गई.
मालती पहले भी कर चुकी हैं बवाल
यह पहला मौका नहीं है जब मालती चाहर घर में विवाद का कारण बनी हों. कुछ दिन पहले भी उन्होंने आटा गूंथने और रोटियां बनाने को लेकर भी घर में हंगामा किया था. उनके इस झगड़ालू रवैए की वजह से अब कई घरवाले उनसे परेशान नजर आ रहे हैं.मालती को घर में 'क्लेशी' का टैग भी मिल चुका है. वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आईं मालती चाहर के आने के बाद से घर के भीतर लड़ाई-झगड़े और टकराव की घटनाएं और बढ़ गई हैं.
घरवालों की बढ़ी चिंता
फरहाना और मालती के बीच की इस जोरदार लड़ाई को देखकर घर के बाकी सदस्य हैरान रह गए. सुबह-सवेरे शुरू हुआ यह विवाद पूरे दिन घर में चर्चा का विषय बना रहा. सोशल मीडिया पर भी फैंस इस झगड़े को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment