Search

Bigg boss 19 : फिनाले से 2 हफ्ते पहले कुनिका सदानंद घर से बेघर

Lagatar desk : बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी ड्रामा से भरपूर रहा. सलमान खान ने आते ही अमल मलिक और शहबाज बदेशा को रोहित शेट्टी से बदतमीजी भरे व्यवहार और घर छोड़ने की धमकी देने पर जमकर फटकार लगाई. सलमान खासतौर पर अमल से नाराज़ दिखाई दिए और कहा -जब तक मैं तुमसे बात न करूं, मुझसे बात मत करना.

 

 

सलमान ने की फरहाना की मां की तारीफ


घर में एक मजेदार टास्क हुआ, जिसमें तान्या, अशनूर और फरहाना को मसालों की पहचान करनी थी. इसी दौरान सलमान ने फरहाना की मां की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत प्यारी हैं, जबकि फरहाना हमेशा गुस्से में दिखाई देती हैं.

 

इस हफ्ते का नॉमिनेशन


घर के कैप्टन शहबाज बदेशा को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए. गौरव खन्ना ,मालती चाहर ,फरहाना भट्ट ,कुनिका सदानंद ,अशनूर कौर ,अमल मलिक ,तान्या मित्तल ,प्रणित मोरे शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, गौरव खन्ना सबसे आगे चल रहे हैं.

 

कुनिका सदानंद हुईं बेघर


सोशल मीडिया और विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते कुनिका सदानंद का सफर समाप्त हो गया है और वे शो से बाहर हो चुकी हैं.साथ ही खबर है कि मालती चाहर को सबसे कम वोट मिले हैं, इसलिए उनका भी एलिमिनेशन संभव है.

 


ग्रैंड फिनाले की तारीख


अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. शो फिलहाल 13वें हफ्ते में है और यह 15वें हफ्ते में खत्म होगा.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp