Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ के घर में एक बार फिर मिड-वीक एविक्शन हुआ, जिसमें मृदुल तिवारी को शो से बाहर कर दिया गया. उनके एविक्शन के बाद उनकी बहन प्रगति तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए और उनकी जमकर क्लास लगाई है.
मृदुल के एविक्शन पर भड़कीं प्रगति तिवारी
फिनाले के करीब आते ही ‘बिग बॉस 19’ मेकर्स ने लाइव ऑडियंस बुलाकर मिड-वीक एविक्शन करवाया. लाइव वोटिंग के आधार पर मृदुल को बाहर कर दिया गया. लेकिन इस फैसले ने सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी पैदा कर दी है.फैन्स के साथ-साथ उनकी बहन प्रगति तिवारी ने भी मेकर्स को आड़े हाथों लेते हुए कई बड़े आरोप लगाए हैं.
मेकर्स पर झूठ बोलने का आरोप
प्रगति ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने लाइव ऑडियंस को धोखे में रखा.उनके अनुसार:लाइव ऑडियंस के सामने प्रणित, मृदुल और जीके को खड़ा किया गया.बताया गया कि जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, वह कैप्टन बनेगा.ऑडियंस ने जीके को कैप्टन बनने के लिए वोट दिया.
लेकिन मेकर्स ने सबसे कम वोट मिले मृदुल को कैप्टनसी वोटिंग के आधार पर ही बाहर कर दिया, जबकि वहां एविक्शन का जिक्र नहीं था.इस पर प्रगति का कहना है कि यह ऑडियंस को गुमराह करने जैसा है.
फैन्स का गुस्सा -आज से शो देखना बंद
सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.कई फैन्स ने लिखा -आज से बिग बॉस देखना बंद.ये सबसे गलत एविक्शन था.मृदुल को बिना वजह बाहर किया गया.लोग इसे बायस्ड और अनफेयर फैसला बता रहे हैं.कुछ तो शर्म आती होगी बिग बॉस?- प्रगति ने लगाई लताड़
प्रगति अपने वीडियो में कहती हैं
कुछ तो शर्म आ रही होगी बिग बॉस को? आप जानते थे कि मृदुल को नॉर्मल वोटिंग से नहीं हरा सकते. ऑडियंस उसे इतना प्यार करती है कि उसे बाहर नहीं होने देगी. इसलिए इतनी बड़ी साजिश रची गई.वह दावा करती हैं कि मेकर्स एक सच्चे और रियल पर्सन को शो में नहीं देखना चाहते, क्योंकि वह ड्रामा नहीं करता.
स्पीच काटने का आरोप भी लगाया
प्रगति आगे कहती हैं -निकालना ही था तो उसकी स्पीच तो पूरी दिखा देते. पूरी स्पीच काट दी गई ताकि लगे कि उसने कुछ बोला ही नहीं. एडिटर्स आपकी मर्जी से सब दिखाते हैं, जो अच्छी बातें हैं वो दिखाते ही नहीं.ये रियलिटी शो नहीं, स्क्रिप्टेड शो हैप्रगति का आरोप है कि:मृदुल को निकालने के लिए पेड ऑडियंस बुलाई गई.कुछ वोटों के आधार पर बाहर कर दिया गया.जनता की भावनाओं और भरोसे से खेला गया.
उन्होंने कहा: अगर ये जनता का शो नहीं है, तो साफ बोलो कि ये स्क्रिप्टेड शो है. डे 1 से ये रियल नहीं लग रहा.आपने जनता का विश्वास तोड़ा है प्रगति ने मेकर्स को लताड़ते हुए कहा आपको शर्म नहीं आई कि आपने जनता के विश्वास के साथ खेला? लोग उसे प्यार करते थे, वोट करते थे. आपने एक लड़के के आत्मविश्वास को तोड़ दिया. अब ऑडियंस किसी रियलिटी शो पर विश्वास नहीं करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment