Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ में दिवाली के बाद अब फिर से घर का माहौल गरमा गया है. त्योहारी शांति के खत्म होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच कलेश और झगड़े दोबारा शुरू हो गए हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली, जिसने घर का माहौल पूरी तरह बिगाड़ दिया.
Tomorrow Episode Promo: Farrhana vs Neelam.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 21, 2025
And Malti called Baseer & Nehal as Girlfriend & Boyfriend. And also Nehal FAKE. #BiggBoss19 pic.twitter.com/uMje9nlPQx
किचन से शुरू हुआ झगड़ा, बढ़ा तानों और अपशब्दों तक
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि किचन एरिया में फरहाना भट्ट एक कमेंट करती हैं कुनिका मैम कौन हैं भाई? अपनी ताल पर किचन वालों को नचाइए और खुद भी नाचिए.यह सुनकर नीलम गिरी भड़क जाती हैं और जवाब देती हैं -खाना बना रही हूं कि नाच रही हूं तुझे दिखाई नहीं दे रहा है
फरहाना इस पर कहती हैं नाचना कोई बुरी बात नहीं है.इस बयान के बाद नीलम गुस्से में कहती हैं नहीं बनाना खाना. कुछ नहीं करना इस घर में.लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. नीलम ने गुस्से में एक बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा –तू औरत ही नहीं है.नीलम के इस बयान से फरहाना बुरी तरह भड़क जाती हैं और फिर दोनों के बीच ज़ोरदार बहस होती है. चिल्लाने और तानों के इस सिलसिले ने घर का माहौल तनावपूर्ण बना दिया.
मालती और नेहल के बीच भी तू-तू, मैं-मैं
झगड़े की चिंगारी सिर्फ नीलम-फरहाना तक ही नहीं रुकी. मालती चहर और नेहल चुडासमा के बीच भी जमकर बहस देखने को मिली. मालती ने नेहल और बसीर अली के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहा-अगर तुम दोनों के बीच कुछ है, तो खुलेआम क्यों नहीं बताते इस कमेंट पर नेहल नाराज हो जाती हैं और फिर दोनों के बीच गरमा-गरम बहस होती है.
फैंस कर रहे हैं शो के टोन पर सवाल
सोशल मीडिया पर इस एपिसोड के प्रोमो के सामने आते ही दर्शकों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. कुछ लोगों ने कंटेंट को ओवरड्रामैटिक बताया, तो कुछ ने नीलम की भाषा और बयान को अनुचित करार दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment