Search

Bigg Boss 19: फिर एक बार सलमान नहीं, बल्कि फराह होस्ट करेंगी 'वीकेंड का वार'

Lagatar desk : रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर बड़ा बदलाव दीखने जा रहा है. इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में होस्ट सलमान खान नजर नहीं आएंगे. सूत्रों के अनुसार, सलमान शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं, जिसके चलते वह इस हफ्ते शो की शूटिंग नहीं कर पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में शो की कमान फराह खान को सौंपी जा सकती है.

 

 

 

 

‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के दौरान लगी चोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर बताई जा रही है कि वे बिग बॉस के सेट पर शुक्रवार को होने वाली शूटिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे. हालांकि, अब तक सलमान, फराह या शो के निर्माताओं की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

 

 

फराह खान की होस्टिंग को लेकर फैंस में उत्साह

गौरतलब है कि फराह खान पहले भी बिग बॉस के मंच पर होस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं. कुछ हफ्ते पहले जब उन्होंने एक एपिसोड की मेजबानी की थी, तो उनके बेबाक और साफ-सुथरे अंदाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी.फराह की वापसी से फैंस एक बार फिर उत्साहित हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस हफ्ते घर के तनावपूर्ण माहौल को कैसे संभालती हैं.

 

अमाल मलिक और बसीर अली पर होंगी फराह की नजरें

 

सूत्रों की मानें इस हफ्ते अमाल मलिक और बसीर अली शो में अपने आक्रामक और अपमानजनक व्यवहार की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. इन दोनों पर गाली-गलौज और बदतमीजी के आरोप लगे हैं. ऐसे में फराह खान के तीखे अंदाज को देखते हुए माना जा रहा है कि वह इन दोनों कंटेस्टेंट्स को कड़ी फटकार लगा सकती हैं.

 

इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. घर के अंदर लगातार बढ़ते टेंशन और झगड़ों के बीच अब सभी की निगाहें फराह खान पर टिकी हैं कि वे ‘वीकेंड का वार’ में किसे आड़े हाथों लेंगी और कौन उनके सवालों के जवाब देने में असफल रहता है.

 

https://lagatar.in/expose-gujarat-party-created-shell-companies-taking-identity-cards-from-poor-people-for-rs-10000#google_vignette

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp