Search

बिग बॉस 19: तान्या मित्तल ने अमाल को सुनाई राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी,वीडियो वायरल

Lagatar desk :  बिग बॉस 19 का घर इन दिनों जहां एक ओर झगड़ों और तनाव से भरा नजर आता है, वहीं दूसरी ओर प्यार और भावनाओं की एक खूबसूरत कहानी भी दर्शकों का दिल जीत रही है. तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच बढ़ती नजदीकियां अब सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उनके रिश्ते में एक नई मिठास देखने को मिल रही है.

 

धीरे-धीरे बदल रहा है रिश्ता


शो के हालिया एपिसोड्स में तान्या और अमाल की बॉन्डिंग दर्शकों का ध्यान खींच रही है. जहां दोनों अब तक खुद को अच्छे दोस्त बताते रहे हैं, वहीं अब उनके बीच एक खास जुड़ाव नजर आने लगा है. तान्या अक्सर अमाल का ध्यान खींचने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. इसी क्रम में बीते एपिसोड में एक बेहद भावुक पल देखने को मिला, जब तान्या ने अमाल को राधा-कृष्ण के प्रेम की कहानी सुनाई.

 

गार्डन एरिया में शुरू हुई बातचीत


एपिसोड में दिखाया गया कि तान्या और अमाल गार्डन एरिया में शांत माहौल में बैठे थे. बातचीत के दौरान तान्या ने अमाल को राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम की एक कहानी सुनाई. तान्या की आवाज में ठहराव और उनकी बातों में भावनात्मक गहराई थी. उन्होंने कहा-राधा रानी से लोग पूछते थे कि आप कृष्ण की पत्नी नहीं हैं, फिर भी उनके पीछे क्यों घूमती हैं लेकिन राधा का प्रेम आत्मिक था. कृष्ण जी जानते थे कि राधा उन्हें मन से प्रेम करती है.

 

प्रेम की पराकाष्ठा का उदाहरण


कहानी को आगे बढ़ाते हुए तान्या ने बताया-एक बार कृष्ण जी को सिर दर्द हो गया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उन्हें सच्चे मन से प्रेम करता है, वह अपने पैरों की धूल उनके सिर पर लगाए तो उनका दर्द ठीक हो जाएगा. राधा रानी तुरंत आई और बिना एक पल गंवाए अपने पैरों की धूल कृष्ण जी के सिर पर लगा दी.

 

इसके बाद कृष्ण ने राधा से कहा-दुनिया तुम्हें मेरी नहीं कहेगी, लेकिन तुम मेरे लिए दुनिया का हर कष्ट सहोगी. यही तुम्हारा प्रेम है.तान्या की यह दिल को छू लेने वाली कहानी सुनकर अमाल बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. यह पल घर के सबसे कोमल और सच्चे पलों में से एक रहा.

 

फैंस कर रहे हैं रिश्ते को लेकर चर्चा


सोशल मीडिया पर अब तान्या और अमाल के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कुछ लोग इसे बिग बॉस 19 का नया ‘लव एंगल’ बता रहे हैं, तो कुछ इसे एक गहरी और खूबसूरत दोस्ती का नाम दे रहे है. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp