Search

CBSE Board Exams 2026 : 17 फरवरी से शुरू होंगी 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

Lagatar Desk :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तारीखों की घोषणा कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी, जो 9 अप्रैल तक चलेंगी.  वहीं परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे. भारत और 26 अन्य देशों को मिलाकर लगभग 45 लाख छात्र इन परीक्षाओं में भाग लेंगे.

 

अब 10वीं की परीक्षा साल में दो बार

बता दें कि CBSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव किया है. 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराई जाएगी. पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक होगी, इसमें सभी छात्रों को भाग लेना अनिवार्य है.

 

जबकि दूसरा चरण 15 मई से 1 जून के बीच होगा. यह केवल उन छात्रों के लिए जो विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषा  में अपने मार्क्स सुधारना चाहते हैं. इस बार अलग से पूरक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसे ही पूरक परीक्षा के रूप में माना जायेगा. दोनों में से जिस परीक्षा में मार्क्स ज्यादा होंगे, वहीं आपका फाइनल मार्क्स माना जाएगा.   

 

वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित होंगी. परीक्षाएं खत्म होने के 10 दिनों के बाद कॉपी जांच का काम शुरू हो जाएगा और इसे 12 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. 

 

दूसरे चरण की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण नियम

सीबीएसई ने दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर कई जरूरी नियम बनाए हैं. इस परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को पहली परीक्षा में इन चार विषयों में से कम से कम 3 विषयों में उपस्थित होना अनिवार्य है. 

 

जो छात्र पहली परीक्षा में आवश्यक विषयों में नहीं बैठेंगे, उन्हें आवश्यक पुनरावृत्ति की श्रेणी में रखा जाएगा और वे सीधे अगले साल परीक्षा दे पाएंगे. खेल प्रतिभागियों को उन विषयों की परीक्षा दोबारा देने की अनुमति दी जाएगी, जो उनके टूर्नामेंट्स से टकराते हैं।

 

CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि यह संभावित शेड्यूल छात्रों को अच्छी तरह से पढ़ाई की योजना बनाने और शिक्षकों को समय प्रबंधन करने में मदद करेगा.

 

ध्यान रखने योग्य बातें :

  • - बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी.
  • - छात्रों को कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.
  • - दूसरी बार परीक्षा देने का मौका सिर्फ कुछ विषयों तक सीमित होगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp