Search

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया ने फाइनल में बनाई जगह, आज पाक-बांग्लादेश के बीच मुकाबला

Lagatar Desk :  टीम इंडिया ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर जीत हासिल की और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

 

आज जो टीम जीतेगी वो टीम इंडिया के साथ फाइनल खेलेगी

भारत की इस जीत के बाद श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अब सबकी निगाहें आज गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं, जो फाइनल की दूसरी टीम तय करेगा. आज जो टीम जीतेगी, वही भारत से 28 सितंबर को फाइनल में भिड़ेगी.

 

टीम इंडिया ने 168 रन का दिया लक्ष्य

बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शानदार 75 रनों की पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 29 और हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया.

 

शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर सके. भारत का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 129 रन था. लेकिन अंत में अक्षर पटेल और हार्दिक की साझेदारी ने स्कोर को 168 तक पहुंचा दिया और बांग्लादेश को 169 रन का लक्ष्य दिया.

 

बांग्लादेश की पारी रही फीकी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत लड़खड़ाती रही. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में ही तंजीद को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई.
इसके बाद कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp