Gautambudhnagar : प्रधानमंत्री मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2025 (UPITS-2025) का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो का दौरा किया. व्यापार मेला परम स्रोत यहीं से शुरू होता है... थीम पर आधारित है.
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi says, "... We want everything from chip to ship to be manufactured in India..."
— ANI (@ANI) September 25, 2025
Source: DD pic.twitter.com/9MxBlI4nA8
PM Modi visits UP International Trade Show in Greater Noida
— ANI Digital (@ani_digital) September 25, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/SKn3k8dA7h#PMModi #UPInternationalTradeShow #GreaterNoida pic.twitter.com/LMRaBEtsLS
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | CM Yogi Adityanath says, "After the implementation of historic next-generation GST reforms, this is the first time PM Narendra Modi has arrived in UP. I welcome him... Poor, farmers, women, youth, middle class, traders, small and medium… pic.twitter.com/eNWDjv7vh7
— ANI (@ANI) September 25, 2025
मेला 25 से 29 सितंबर तक चलेगा. जानकारी के अनुसार रूस इसमें भागीदार देश के रूप में शामिल हो रहा है. व्यापार मेले में 2,400 से अधिक प्रदर्शक, 1,25,000 B2B आगंतुक और 4,50,000 B2C आगंतुक भाग ले रहे है.
इस अवतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 से पहले की अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी लोगों से झूठ बोल रहे हैं. सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकार में टैक्स की लूट मची हुई थी. लूटे हुए धन में से भी लूट होती थी. उन्होंने आरोप लगाये कि 2014 से पहले देश के आम नागरिकों को टैक्स की मार से निचोड़ा जा रहा था.
पीएम ने कहा, यह हमारी सरकार है जिसने टैक्स को बड़े पैमाने पर कम किया है और महंगाई कम की है. हमने देश के लोगों की आमदनी और बचत दोनों बढ़ाई हैं. हमने भारत के लोगों की आय और बचत में वृद्धि की है. हम यहीं नहीं रुकने वाले हैं. जैसे-जैसे हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करते रहेंगे, हम करों को कम करना जारी रखेंगे.
पीएम ने कहा कि जीएसटी सुधारों की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी. जीएसटी में बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं जो देश की विकास गाथा को पंख देंगे. जीएसटी पंजीकरण आसान हो जायेगा. कर विवाद कम होंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी भारत में बनने वाले सभी मोबाइल फ़ोन का जिक्र करते हुए बताया कि इनमे से 55% उत्तर प्रदेश में बनते हैं. उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को मज़बूत करेगा.
सेना का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हमारी सेना दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती हैं. हम भारत में एक जीवंत रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहे हैं. कहा कि बहुत जल्द रूस की मदद से स्थापित कारखाने में हम AK-203 राइफल बनाना आरंभ कर देंगे.
उत्तर प्रदेश में एक रक्षा गलियारा बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि चिप से लेकर जहाज तक सब कुछ भारत में निर्मित हो.. भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना है, अब मंज़ूर नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा, वैश्विक व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का विकास आकर्षक है. व्यवधान हमें बाधित नहीं करते, बल्कि उन परिस्थितियों में भी हम नयी दिशाएं तलाशते हैं. सभी व्यवधानों के बीच भारत आने वाले दशकों के लिए अपनी नींव मज़बूत कर रहा है.
हमारा संकल्प और मंत्र है आत्मनिर्भर भारत. दूसरों पर निर्भर रहने से ज़्यादा लाचारी और कुछ नहीं हो सकती. कोई देश जितना ज़्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसकी वृद्धि उतनी ही कमज़ोर होती जायेगी.
मुझे खुशी है कि 2250 से ज़्यादा प्रदर्शक अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित कर रहे हैं. इस बार, व्यापार मेले का देश-साझेदार रूस है, यानी हम इस समय-परीक्षित साझेदारी को और मज़बूत कर रहे हैं.
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, यह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण है. इस आयोजन में 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार शामिल हो रहे हैं. यूपी के सभी 75 जिलों के 2250 से अधिक प्रदर्शक भागीदार के रूप में भाग ले रहे हैं.
योगी ने कहा, यह एक बहुत बड़ा मंच है जो हमें देश और दुनिया के सामने यूपी को प्रदर्शित करने के लिए मिला है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ऐतिहासिक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के लागू होने के बाद यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश आये हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं.
योगी ने कहा, गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग, व्यापारियों, लघु एवं मध्यम उद्यमों, सभी समुदायों और जातियों को यह दिवाली का तोहफ़ा मिला है. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. पिछले चार दिनों में हम बाज़ारों में एक नयी तरह की रौनक देख पा रहे हैं. उपभोक्ता बाज़ारों की ओर दौड़ पड़े हैं. यह हमारे ओडीओपी क्षेत्र के उद्योगपतियों के लिए एक नयी संजीवनी साबित हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
"



Leave a Comment