Search

बिहार के कई जिलों में 27 सितंबर तक भारी बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी

Patna : बिहार में एक बार फिर मानसून जोर पकड़ रहा है. बंगाल की खाड़ी में म्यांमार-बांग्लादेश तट के पास बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर राज्य में साफ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने 27 सितंबर तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है.

 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, समस्तीपुर और दरभंगा समेत 18 जिलों में बारिश का असर सबसे ज्यादा दिखेगा.

 

पटना में भी हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

पूर्वी और उत्तरी बिहार में स्थिति और गंभीर हो सकती है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश का असर यहां पड़ रहा है. आईएमडी की मानें तो पटना में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं सुपौल और अररिया में 20 से 40 मिमी तक वर्षा हो सकती है.

 

तापमान में आएगी गिरावट

- बारिश से तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होगी.

- अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री और न्यूनतम 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

 

लोगों व आयोजकों को मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और सतर्क रहने की अपील की है. वहीं आयोजकों को वाटरप्रूफ सजावट और ड्रेनेज व्यवस्था पुख्ता करने को कहा है. विभाग का अनुमान है कि बारिश का यह दौर 2 अक्टूबर तक जारी रह सकता है, उसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp