Lagatar desk : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार इस बार पूरी तरह से एंटरटेनमेंट, ह्यूमर और हल्के-फुल्के ड्रामे से भरपूर रहा. बीते एपिसोड में दर्शकों को कॉमेडी, मिमिक्री और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला.
जैमी लीवर की एंट्री से हंसी की गूंज
शो में जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जैमी लीवर ने एंट्री ली और फराह खान की मिमिक्री कर घरवालों और दर्शकों को खूब गुदगुदाया. उन्होंने कंटेस्टेंट्स पर मजेदार टिप्पणियां की और सबकी टांग खींचते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया.
Did malti just gave middle finger to Abhishek Bajaj and makers hide that scene?? Such a cheap women this malti is 🤡
— ㎡ (@tanharoyehum) October 12, 2025
Glad abhishek noticed and took stand for himself 🔥#BiggBoss19 #AbhishekBajaj pic.twitter.com/TFOHWE9paW
चमचा टास्क में खुले घरवालों के राज
सलमान खान ने इस एपिसोड में एक दिलचस्प टास्क कराया, जिसका नाम था - 'कौन है किसका चमचा इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे की एक्टिंग करनी थी और उनकी आदतों, रणनीतियों और रिश्तों को उजागर करना था -मालती चाहर ने मृदुल तिवारी की नेमप्लेट पहनकर उनके व्यवहार पर तंज कसा और अपनी नाराजगी जाहिर की.
बसीर ने कुनिका की मिमिक्री करते हुए उनकी हर किसी पर हावी होने की आदत को दिखाया.अशनूर ने अभिषेक बजाज बनकर उनकी तारीफ की और उनके दोस्ताना अंदाज को सामने लाया.इस दौरान सलमान ने अशनूर से और अभिषेक के साथ उनके रिश्ते को लेकर इशारों में सवाल भी किया, लेकिन अशनूर ने उन्हें सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया. गौरव खन्ना ने मस्तीभरे अंदाज में अमाल मलिक की नक़ल की और उनका इंट्रो मजेदार तरीके से दिया.
सलमान ने घरवालों से पूछा कि कौन किसका चमचा है -बसीर ने मृदुल को गौरव का चेला कहा, जिस पर मृदुल ने जवाब दिया -वो मुझसे डबल एज के हैं, मैं उनसे सीखता हूं, चमचा नहीं हूं.कुनिका और नीलम ने तान्या को फॉलोअर कहा, वहीं नीलम ने भी तान्या को अपनी चमची बता दिया.
प्रणित, गौरव, अभिषेक, अशनूर, नेहल और फरहाना ने भी नीलम को तान्या की फॉलोअर बताया. कहा गया कि नीलम के विचार खुद के नहीं होते, वे तान्या से प्रभावित होती हैं. इस पर नीलम रो पड़ीं और बाकी घरवाले उन्हें शांत करने लगे.जीशान, मालती और तान्या ने मृदुल का नाम लिया, कहा कि वह जीके की बातों से प्रभावित होकर फैसले लेते हैं.शहबाज ने फरहाना को नेहल का चमचा कहा, जबकि अमाल ने अभिषेक को अशनूर का चमचा बताया.नीलम ने फरहाना का नाम लिया, क्योंकि कप्तानी के दौरान उन्होंने नेहल की बातों पर ही फैसले लिए थे.
जीशान कादरी हुए एविक्ट
हफ्ते के अंत में एलिमिनेशन का ऐलान हुआ और इस बार जीशान कादरी को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर जाना पड़ा. उनके एविक्शन से घर में भावुक माहौल बन गया.
रवि गुप्ता का तगड़ा रोस्ट, हंसी नहीं रुकी
जैमी लीवर के बाद शो में एंट्री हुई स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता की, जिन्होंने अपने खास अंदाज में घरवालों को रोस्ट किया. उन्होंने सभी की आदतों और व्यवहारों पर हल्के-फुल्के तंज कसते हुए खूब हंसाया. सलमान खान ने भी रवि की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की.
Finally jimi ke bat pr hasi 😂#TanyaMittal #BiggBoss19 pic.twitter.com/y5LC77MSGd
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) October 12, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment