Search

Bigg Boss 19:वीकेंड का वार में सलमान ने अमाल को दी आखिरी वॉर्निंग, पिता डब्बू मलिक मंच पर रो पड़े

Lagatar desk : बिग बॉस 19 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और भावनात्मक मोड़ देखने को मिला. शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट अमाल मलिक को उनकी साथी प्रतिभागी फरहाना भट्ट के प्रति अभद्र व्यवहार को लेकर सख्त फटकार लगाई.वहीं मंच पर मौजूद उनके पिता, वरिष्ठ संगीतकार डब्बू मलिक, बेटे की हरकतों से भावुक हो उठे और कैमरे के सामने फूट-फूटकर रो पड़े

 

 


क्या था पूरा मामला?

यह विवाद इस हफ्ते की शुरुआत में हुए एक गरमागरम कैप्टेंसी टास्क के दौरान शुरू हुआ. टास्क के बीच में फरहाना भट्ट ने प्रतियोगी नीलम गिरी के माता-पिता द्वारा भेजा गया एक भावनात्मक पत्र फाड़ दिया, जिससे घर में काफी तनाव फैल गया.

 

इस हरकत से गुस्साए अमाल मलिक ने आपा खो दिया और फरहाना की प्लेट से खाना छीनकर उसे फेंक दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने लिविंग एरिया में एक प्लेट तोड़ दी और फरहाना की मां को लेकर एक असंवेदनशील टिप्पणी भी कर दी, जिसने दर्शकों और बाकी कंटेस्टेंट्स को भी नाराज़ कर दिया.

 

सलमान खान ने लगाई फटकार, दी आखिरी चेतावनी

 

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अमाल की हरकतों को आड़े हाथों लेते हुए कहा -रोज़ी-रोटी ऊपरवाले ने दी है. तुम्हें किसी की थाली छीनने का हक किसने दिया? और तुम फरहाना की मां पर चले गए? क्या आपको लगता है कि ये सब जायज़ हैसलमान ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी -इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझो. अगली बार ये बर्दाश्त नहीं होगा.

 

डब्बू मलिक मंच पर रो पड़े

 

सलमान की डांट के बाद मंच पर मौजूद अमाल के पिता डब्बू मलिक अपने बेटे की हरकतों से बेहद दुखी नजर आए. गुस्से और आंसुओं के बीच उन्होंने कहा-मैं बाप हूं, और मैं कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़ रहा है लेकिन अपनी ज़बान को अंडर द बेल्ट मत जाने दे बेटा. मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से व्यवहार कर रहा है.

 

उनके ये शब्द सुनकर अमाल भी खुद पर काबू नहीं रख सके और मंच पर रो पड़े. उन्होंने सबके सामने अपने गुस्से के लिए माफी मांगी और कहा कि वह “बहुत क्रोधित” थे और अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है.

 

फैन्स की प्रतिक्रियाएं और प्रोमो वायरल

 

शो के मेकर्स द्वारा रिलीज़ किए गए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. जहां कुछ फैन्स अमाल के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, वहीं डब्बू मलिक की भावनात्मक प्रतिक्रिया ने दर्शकों का दिल छू लिया है. कई दर्शकों ने इसे इस सीज़न का सबसे भावुक और प्रभावशाली एपिसोड बताया है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp