Search

‘बिग बॉस 19’ में हुआ एक और एविक्शन, ट्विस्ट ने पलट दी बाज़ी

Lagatar desk : टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार दर्शकों को चौंका रहा है. हर हफ्ते नए-नए मोड़, टास्क और ड्रामा के बीच अब शो के चौथे वीकेंड का वॉर दर्शकों के सामने आने वाला है. एक बार फिर सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे, लेकिन इस बार सबसे बड़ा सवाल यही है -कौन होगा एविक्ट

 

 

इस हफ्ते नॉमिनेशन में ये 5 कंटेस्टेंट थे

अभिषेक बजाज,अशनूर कौर,नेहल चुडासमा ,बसीर अली ,प्रणीत मोरे शुरुआती कयास लगाए जा रहे थे कि प्रणीत मोरे घर से बाहर होंगे, लेकिन लेटेस्ट अपडेट ने सबको चौंका दिया है.

नेहल चुडासमा हुईं एविक्ट, या खेला गया कोई ट्विस्ट

सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस’ से जुड़े अपडेट्स देने वाले पेजेस के मुताबिक, इस हफ्ते नेहल चुडासमा घर से बाहर हो गई हैं. हालांकि, इसके साथ ही एक बड़ा ट्विस्ट भी सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि नेहल को सीधे घर से बाहर नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है.

 

 

अगर ये खबर सच होती है, तो नेहल अब घरवालों की हर गतिविधि पर नजर रखेंगी और सही समय पर धमाकेदार वापसी कर सकती हैं. ‘बिग बॉस’ के इतिहास में ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है और ये फॉर्मूला हमेशा शो में नया रोमांच जोड़ देता है.

 

घर को मिला नया कप्तान- अभिषेक बजाज

इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क भी पूरा हो चुका है और अमाल मलिक के बाद अब अभिषेक बजाज नए कैप्टन बन गए हैं. कैप्टन बनने के साथ ही उन्होंने सभी घरवालों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दीं.हालांकि, इस प्रक्रिया के दौरान गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच जमकर बहस हो गई. दोनों की तीखी नोकझोंक ने घर का माहौल और भी तनावपूर्ण बना दिया.

 

वीकेंड का वॉर: सलमान खान लगाएंगे क्लास

वीकेंड का वॉर हमेशा ही घरवालों के लिए मुश्किल होता है और इस बार भी सलमान खान कुछ कड़े सवाल पूछते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान पूछेंगे कि कौन ऐसा खिलाड़ी है जो सबकी नजरों से बचकर गेम में आगे बढ़ रहा है.बताया जा रहा है कि कई कंटेस्टेंट गौरव खन्ना का नाम लेंगे, जिसके बाद उन्हें सजा दी जाएगी.उन्हें चेहरे पर कालिख पोतने की सजा दी जा सकती है.

डबल एविक्शन के बाद बढ़ा गेम का टेंशन

गौरतलब है कि बीते हफ्ते डबल एविक्शन के चलते नगमा मिराजकर और नतालिया शो से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में अब हर हफ्ता और हर एविक्शन शो को और ज्यादा दिलचस्प बना रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp