Search

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कटरीना की बेबी बंप वाली तस्वीर वायरल, फैंस बोले– बेबी बंप साफ...

Lagatar desk :  बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. इन अटकलों के बीच अब एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

 

 

वायरल तस्वीर से तेज हुई अटकलें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीर किसी ऐड शूट के दौरान की बताई जा रही है. तस्वीर में कटरीना लाल रंग के गाउन में नजर आ रही हैं और उनके आसपास कैमरा क्रू खड़ा दिखाई दे रहा है. हालांकि, तस्वीर दूर से और थोड़ी धुंधली है, लेकिन फैंस का दावा है कि इसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है.तस्वीर सामने आने के बाद विक्की-कटरीना के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देना शुरू कर चुके हैं.

 

 

 

फैंस ने दी बधाई, बोले – बेबी बंप के साथ बहुत प्यारी लग रही हैं

 

कटरीना की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-हे भगवान हमारे विक्की-कैट के घर खुशखबरी आने वाली है. कटरीना बेबी बंप के साथ कितनी प्यारी लग रही हैं. मुझे तो पहले से अंदाजा था .वहीं एक अन्य यूजर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा-ओह माय गॉड कैट प्रेग्नेंट हैं अब जल्द ही गुड न्यूज़ मिलने वाली है.

अब तक नहीं आई कोई आधिकारिक पुष्टि

हालांकि इन अटकलों और वायरल तस्वीरों पर अब तक कटरीना कैफ या विक्की कौशल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न तो उन्होंने खबरों की पुष्टि की है और न ही इनका खंडन किया है. यही वजह है कि फैंस फिलहाल सिर्फ अंदाज़े ही लगा रहे हैं.

 

2021 में हुई थी शादी

बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में एक निजी समारोह में शादी की थी. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस फोर्ट में हुई इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा था.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp