Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथि घोषित कर दी है. साथ ही बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी है, बोर्ड की आधिकारिक सूचना के अनुसार, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से 20 जनवरी तक होगी. इसके लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों के एडमिड कार्ड जारी कर दिए हैं.
स्कूल स्वयं तय करेंगे परीक्षा की तिथि और समय
बिहार बोर्ड के मुताबिक, सभी स्कूल 10 से 20 जनवरी तक अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा की तिथि और समय का निर्धारण करेंगे. परीक्षार्थी स्कूल से संपर्क कर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त करें.

थ्योरी परीक्षा के लिए तिथि घोषित
बोर्ड ने मुख्य थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की तिथि घोषित कर दी है. थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी को जारी होगा. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे या अपने स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.
प्रैक्टिकल में हाजिरी अनिवार्य
बोर्ड के मुताबिक, जो परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे, केवल उन्हें ही थ्योरी परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. यदि कोई छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो उसे मुख्य परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment