Search

बिहार : 24 घंटे में मिले कोरोना के 14,836 नये मरीज, 61 की मौत

Patna : बिहार">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0">बिहार

में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को बिहार में 14836 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य में अब कोरोना के कुल 1,13,479 संक्रिय मामले हो गये हैं. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. बुधवार को 11,726 मरीज कोरोना से ठीक हो गये. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 78.38 हो गया है.

बिहार में अबतक 2987 लोगों की कोरोना से मौत

24 घंटे में कोरोना से कुल 61 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2987 पहुंच गयी है. प्रदेश में अबतक कुल 538677 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. कोरोना को मात देने वालों की संख्या 422210 पहुंच गयी है.

पटना में संक्रमण का खतरा सबसे अधिक

बुधवार को पटना में 2420 कोरोना संक्रिमत मिले हैं. राज्य के अन्य जिले में भी कोराना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. 24 घंटे में वैशाली में 857, पश्चिमी चंपारण में 655, सुपौल में 362, सीवान में 219, सीतामढ़ी में 204 और शिवहर में 114 कोरोना के नये मरीज पाये गये हैं. वहीं शेखपुरा में 631, सारण में 528, समस्तीपुर में 635, सहरसा में 359, रोहतास में 174, पूर्णिया में 333, नवादा में 129 और  नालंदा में 671 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

किस जिले में मिले कितने कोरोना संक्रमित

राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 574, मुंगेर में 380, मधुबनी में 385, मधेपुरा में 247, किशनगंज में 221, खगड़िया में 273 और कटिहार में 570 लोग कोरोना की चपेट में हैं. जबकि कैमूर में 124, जहानाबाद में 105, जमुई में 281, गोपालगंज में 305, गया में 587, पूर्वी चंपारण में 224 और दरभंगा में 164 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. साथ ही भोजपुर में 109, भागलपुर में 373, बेगूसराय में 477, बांका में 122, औरंगाबाद में 444, अरवल में 143 और अररिया में 184 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp