Katihar: साढ़े चार लाख कैश के साथ पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी युवक आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी किया करते थे. इस दौरान पुलिस ने कैश, लैपटॉप, टैब और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शहर के इलाही मोहल्ले से दो, डेहरिया और आगरा चौक से एक-एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
इसे पढ़ें- फॉलोअप : दो प्लॉट पर कब्जा के मामले में हुई प्राथमिकी, दो पर खामोशी ?
बता दें कि आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी जोरों पर रहती है. मैच के दौरान युवा जहां-तहां बैठकर सट्टेबाजी करते नजर आते हैं. इधर, बिहार के अन्य जिलों में भी युवा सट्टेबाजी करते देखे जाते हैं. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करती है.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज : अब क्यूआर कोड से पुलिस करेगी पेट्रोलिंग, एसपी ने की शुरुआत