Search

बिहारः बांका में स्कूल जा रही नाबालिग को किया अगवा, छह दिनों तक रेप

Banka: बिहार में लगातार">http://lagatar.in">लगातार

कानून-व्यवस्था को अपराधी चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बांका जिले का है. यहां स्कूल जा रही नाबालिग लड़की को बदमाश ने अगवा कर लिया और छह दिनों तक रेप करता रहा. घटना रजौल थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी ने लड़की की मांग में सिंदूर भी भर दिया. पीड़िता ने कहा कि अपहरण के दौरान लालू शर्मा ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था. इसे पढ़ें- नौ">https://lagatar.in/hockey-astroturf-stadium-is-being-built-at-a-cost-of-nine-crores-jayant-sinha/">नौ

करोड़ की लागत से बन रहा है हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम : जयंत सिन्हा

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, लड़की आरोपी युवक को पहले से जानती है. लड़की 12 सितंबर को स्कूल जा रही थी. इस दौरान जान-पहचान का हवाला देते हुए आरोपी ने लड़की को अपनी बोलेरो में बैठा कर अगवा कर लिया. इसके बाद लड़की से किसी स्थान पर उसने छह दिनों तक दुष्कर्म किया. इसके बाद लड़की को सुनसान स्थान पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया. पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें- राजद">https://lagatar.in/lalu-said-in-the-rjd-state-council-meeting-in-2024-will-drive-bjp-out-of-the-country/">राजद

राज्य परिषद की बैठक में बोले लालू- 2024 में बीजेपी को देश से भगा देंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp