Search

बिहार : दहेज के लिए पत्नी और बेटा-बेटी को मारकर तेजाब से चेहरा जलाया

Muzaffarpur : दहेज के 2 लाख रुपए नहीं मिलने पर युवक ने पत्नी और बेटा-बेटी को मारकर चेहरे पर तेजाब डाल दिया. ससुराल वालों का आरोप है कि दीपक साह अक्सर 2 लाख रुपए के लिए परेशान करता था. पत्नी से मारपीट करता था. गुस्से में आकर उसने तीनों की हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया. तीनों के शव शुक्रवार को गायघाट स्थित बागमती नदी के बगल में एक गड्ढे में मिले थे. मृत महिला की पहचान गायघाट की नीतू कुमारी (28), उसका बेटा सुजीत (06), और बेटी गंगा कुमारी (04) के रूप में हुई है.

हत्या कर लाश को फेंकने का आरोप

महिला के मायके वालों ने पति दीपक साह समेत अन्य ससुराल वालों पर हत्या कर लाश को फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. मृत महिला की मां का कहना है की दो लाख रुपए दहेज की मांग दामाद द्वारा किया जा रहा था. नहीं देने के कारण बेटी और नाती और नतनी की हत्या की गई है. उन्होंने बच्चों को तेजाब से भी जला देने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

बच्चों संग लापता थी नीतू

मृत महिला के मामा राजेंद्र साह ने बताया कि वह अपने बच्चों संग मंगलवार से ही लापता थी. मायके वालों ने जब उसके ससुराल वालों से पूछा तो बताया कि वह जालंधर गई है. वहां पहुंचने से पहले एक स्टेशन ट्रेन से उतर गई. वे लोग भी उसे खोज रहे हैं. बताया की नीतू का पति दीपक पहले जालंधर में रहकर मजदूरी करता था. इधर कुछ दिनों से गांव में रहता था. अक्सर दहेज के लिए नीतू को मारता- पीटता था.
इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-theft-in-15-shops-in-two-nights-incident-happened-in-the-high-security-zone-of-the-capital/">रांची:

दो रात में 15 दुकानों में चोरी, राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में हुई घटना

सभी आरोपी फरार

परिजन का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ पिछले मंगलवार से गायब थी. लेकिन, ससुराल वालों ने ये बात उनसे छिपाई. शुक्रवार को जब वे लोग गांव पहुंचे तो ससुर झग्गू साह से मुलाकात हुई. उन्होंने भी झूठी कहानी सुनाई. कहा कि नीतू जालंधर गई है. इसी बीच तीन लाश मिलने की खबर गांव में पहुंचीं. वे लोग नदी के समीप गए तो पाया कि नीतू और उसके बच्चों की लाश है. इसी बीच सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.

पुलिस कर रही छापेमारी

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है. आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर थानेदार को निर्देश दिया गया है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण सामने आयेगा.
इसे भी पढ़ें – यूनेस्को">https://lagatar.in/durga-puja-included-in-unescos-ich-list-today-a-special-ceremony-at-the-indian-museum-in-kolkata/">यूनेस्को

की ICH सूची में शामिल की गयी दुर्गा पूजा, आज कोलकाता के भारतीय संग्रहालय में विशेष समारोह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp