Patna : बिहार के दो सीटों में विधानसभा उपचुनाव होने वाला है, जिसको लेकर तारीख का ऐलान हो गया है. बिहार के मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक 3 नवंबर को बिहार की इन दो सीटों पर मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें – ईरान टू चीन विमान में बम की खबर, भारत में नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, दो सुखोई किये तैनात
एक में राजद और दूसरे में बीजेपी का था कब्जा
बता दें कि मोकामा सीट पर राजद के उम्मीदवार रहे बाहुबली अनंत सिंह ने जीत हासिल की थी. लेकिन अनंत सिंह को सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. तब से यह सीट खाली पड़ा हुआ है. वहीं गोपालगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा था. विधायक सुभाष सिंह के निधन से ये सीट खाली हुई थी.
इसे भी पढ़ें – गृह विभाग का आदेश, राज्य के जेलों में 624 पदों पर होगी नियुक्ति
7 अक्टूबर से होगा नामांकन
दोनों सीटों पर 7 अक्टूबर से उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे, जबकि 14 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है. वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर तक है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : नशे की हालत में दो युवकों ने 6 साल के बच्चे की चढ़ायी बलि, कहा- सपने में आकर भगवान ने कहा था
[wpse_comments_template]