- 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में हो सकता है चुनाव
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इस बार चुनाव दो चरणों में हो सकती है. इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुआ था.
दिल्ली | भारत निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। pic.twitter.com/MoxCDYq6rt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2025
4 अक्टूबर को हुई थी राजनीतिक दलों के साथ बैठक
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर बिहार आई थी. पहले दिन यानी 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने बिहार के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.
बैठक में सभी दलों ने अपने-अपने सुझाव और मांगें आयोग के समक्ष रखी थीं. भाजपा ने आयोग के समक्ष 16 सूत्री सुझाव और मांगें पेश की थीं, जिनमें चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता, सुरक्षा और प्रचार से जुड़े मुद्दे शामिल थे. राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से छठ के तुरंत बाद चुनाव कराने का भी आग्रह किया है.
वहीं दूसरे दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में 22 नवंबर से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण होने से 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण हुआ है.
राजनीतिक हलचल तेज, सभी दलों की निगाहें आयोग पर
चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही बिहार की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों खेमों की निगाहें आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी, जिसके बाद सरकारी घोषणाओं और योजनाओं पर रोक लग जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment