Bihar : बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवारों का नामांकन जारी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. भाजपा ने उन्हें तारापुर सीट से एनडीए का साझा उम्मीदवार बनाया है.
यह सीट पहले जेडीयू के खाते में थी, जो इस बार बीजेपी के पास है. दअसल, मुंगेर जिले के 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को तारापुर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ जनता दल यूनाइटेड के वर्तमान विधायक राजीव सिंह भी मौजूद रहे.
यह सीट बीजेपी के पास जाने की वजह से इस बार राजीव सिंह को टिकट नहीं मिल सका है. नामांकन के बाद राजीव सिंह ने कहा कि पहले सम्राट भाई मेरे लिए चुनाव लड़ते थे, अब मैं पूरी ताकत के साथ उनके लिए चुनाव में खड़ा रहूंगा.
वहीं, सम्राट चौधरी ने नामांकन के बाद कहा कि तारापुर में पहले ही काफी विकास हुआ है और जनता हमारे साथ है. जनता के आशीर्वाद से बचे हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने सम्राट चौधरी के समर्थन में नारेबाजी की.
Leave a Comment