Katihar : जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार में बुधवार रात हुए एक सड़क हादसे में शाहपुर धर्मी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव के बड़े बेटे किशु कुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई .हादसे की खबर से जहां पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई
बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई
जानकारी के अनुसार किशु कुमार बाइक से अयोध्यागंज बाजार जा रहे थे धर्मशाला के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई
इस टक्कर में उन्हें गंभीर चोटे आई स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. रितेश कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया डॉक्टर के मुताबिक, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की सूचना मिलते ही मुखिया अरुण यादव और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल था परिजनों ने बताया कि किशु घर से महज पांच मिनट पहले ही निकले थे अचानक इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया
पहले से लापता है छोटा बेटा
गौरतलब है कि मुखिया अरुण यादव का छोटा बेटा निशु कुमार 6 अक्टूबर से लापता है परिवार और प्रशासन उसकी तलाश में लगातार जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है अब किशु की मौत से परिवार गहरे मानसिक और भावनात्मक संकट में है
अप्रैल में हुई थी शादी
किशु कुमार परिवार के सबसे बड़े पुत्र थे और इसी साल अप्रैल में उनका विवाह हुआ था उनकी असमय मृत्यु ने न केवल नवविवाहिता पत्नी को, बल्कि पूरे परिवार को असीम दुख और अनिश्चितता में डाल दिया है पंचायत क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर गमगीन माहौल है
प्रशासन की कार्रवाई और अपील
हादसे की जानकारी मिलते ही कुरसेला थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ PHC पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली स्थानीय लोग इस दुर्घटना को सड़क सुरक्षा में लापरवाही का नतीजा मान रहे हैं प्रशासन ने घटना स्थल और आस-पास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment