Ranchi : लोक आस्था के महापर्व छठ से पहले बड़ा तालाब की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. तालाब के पास की सड़कों पर नाले का गंदा पानी भर गया है. कई जगहों पर यह पानी घुटने तक पहुंच गया है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए घाट तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति हर साल रहती है, लेकिन रांची नगर निगम की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. गंदे पानी के कारण इलाके में बदबू फैल रही है और आसपास का माहौल अस्वच्छ हो गया है.
छठ पर्व के दौरान हजारों श्रद्धालु बड़ा तालाब में अर्घ्य देने पहुंचते हैं. ऐसे में यह स्थिति सुरक्षा और स्वच्छता दोनों दृष्टि से गंभीर है. लोगों ने नगर निगम से जल्द से जल्द सफाई और नाला निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि पर्व के समय किसी तरह की परेशानी न हो
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment