Search

KBC 17 के जूनियर कंटेस्टेंट के सपोर्ट में आए वरुण चक्रवर्ती, बोले - अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त...

Lagatar desk : कौन बनेगा करोड़पति17 के जूनियर स्पेशल एपिसोड में शामिल हुए गुजरात के प्रतियोगी इशित भट्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. 
शो में उनके द्वारा मेगास्टार अमिताभ बच्चन से बातचीत करने के तरीके को लेकर इंटरनेट पर आलोचना की जा रही है.वायरल हो रहे वीडियो में कई यूजर्स ने उन्हें अभिमानी और रूखा व्यवहार करने वाला बच्चा बताया है.

 

 

 

सोशल मीडिया पर इस बच्चे के व्यवहार की तुलना बदतमीजी से की जा रही है. हालांकि, जहां एक ओर यूजर्स ने इशित की आलोचना की, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती उनके समर्थन में सामने आए हैं.

 

 

 

वरुण चक्रवर्ती ने किया बचाव, कहा- वह सिर्फ एक बच्चा है

भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा-यह इस बात का उदाहरण है कि सोशल मीडिया कैसे बेतुके जुमलेबाजों का अड्डा बन गया है! भगवान के लिए, वह बच्चा है उसे बड़ा होने दो अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो सोचिए कि समाज अभी भी इस बच्चे पर टिप्पणी करने वाले और भी कई पागलों को बर्दाश्त कर रहा है.वरुण का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग उनके समर्थन में भी उतर आए हैं.

 

किस वजह से ट्रोल हो रहे हैं इशित भट्ट

शो के वायरल वीडियो में इशित, जब अमिताभ बच्चन उनसे नियम बताने लगते हैं, तो उन्हें बीच में टोकते हुए कहते हैं-मुझे रूल्स पता हैं, आप मत बताइए.इस जवाब पर बिग बी थोड़े चकित नजर आए, लेकिन उन्होंने बात को सहजता से लिया. बाद में, जब इशित एक सवाल का उत्तर नहीं दे पाते, तो अमिताभ बच्चन कहते हैं कभी-कभी बच्चे ओवर कॉन्फिडेंस में गलती कर देते हैं.

 

इस पूरे एपिसोड के बाद कई यूजर्स ने इशित के ओवरकॉन्फिडेंस, असभ्य भाषा और बड़ों के प्रति सम्मान की कमी को लेकर नाराजगी जताई. कुछ ने उनके माता-पिता की परवरिश पर भी सवाल उठाए.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp