Bihar : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलाई. इस दौरान ऐसे कई मौके आए, जब विधायक गलत उच्चारण या फिर शपथ पढ़ते-पढ़ते बीच में अटक गए. इनमें भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, कांग्रेस विधायक सुरेंद्र प्रसाद और फारबिसगंज से कांग्रेस विधायक मनोज विश्वास शामिल रहे. हालांकि दरौली सीट से विधायक विष्णु देव पासवान ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण लेकर अनोखी मिशाल पेश की.
रेणु देवी दो बार रूकीं, प्रोटेम स्पीकर ने किया हस्तक्षेप
अनुभवी नेता मानी जाने वाली रेणु देवी के शपथ पढ़ते समय उच्चारण में गलती हुई. वे दो बार अटक गईं, जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोका और स्पष्ट किया कि वे या तो ईश्वर की शपथ लें या सत्य निष्ठा की, दोनों एक साथ नहीं पढ़ी जा सकतीं. सुधार के बाद उन्होंने दोबारा सही तरीके से शपथ ग्रहण की. भाजपा विधायक कृष्णनंदन पासवान से भी इसी प्रकार की गलती हुई, जिसे तुरंत प्रोटेम स्पीकर ने सुधार करवाया.
कांग्रेस विधायकों से भी हुई गलतियां
कांग्रेस विधायक सुरेंद्र प्रसाद भी “निष्ठा” और “अक्षुण्ण” जैसे शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाए. वहीं पहली बार विधायक बने मनोज विश्वास शपथ के दौरान कई शब्दों और वाक्यक्रम में उलझ गए. इस पर प्रोटेम स्पीकर ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए उन्हें रुककर धैर्यपूर्वक दोबारा पढ़ने का निर्देश दिया. दोबारा प्रयास में उन्होंने सावधानी से पूरी शपथ ली.
विष्णु देव पासवान ने अंग्रेजी में शपथ लेकर पेश की मिसाल
शपथ ग्रहण समारोह में सबसे अलग दिखे दरौली सीट से एनडीए (लोजपा) विधायक विष्णु देव पासवान. उन्होंने अंग्रेजी में शपथ लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. आमतौर पर बिहार विधानसभा में विधायकों द्वारा हिंदी, मैथिली या संस्कृत में शपथ लेने की परंपरा है, ऐसे में अंग्रेजी में शपथ लेना एक अनोखा दृश्य रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment