Search

बिहार : अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई बाइक, एक की मौत

Bihar: शिवहर जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार देर रात सीतामढ़ी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 सदर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की है. इस हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया.

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो लोगों का इलाज जारी है.

 

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के चंदवारा निवासी अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान अब्दुल रहमान के साले सेराज के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान चंदौली स्थित अपने ससुराल से साला सेराज के साथ बाइक से घर जा रहा था.

 

इसी दौरान सेराज की बाइक अनियंत्रित होकर रसीदपुर पुल की रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में अब्दुल रहमान की मौत हो गई, जबकि सेराज बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, दूसरी ओर इस हादसे की वजह से एक अन्य बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. जिसके बाद इस बाइक पर सवार युवक भी बुरी तरह जख्मी हो गये. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

Follow us on WhatsApp