Bihar : बिहार चुनाव से कुछ महीने पहले दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. टिकट ना मिलने की उम्मीद या पार्टी द्वारा नजरंदाज किये जाने से नाराज कई नेता अभी से मौका की तलाश में जुट गए हैं.
इसी कड़ी में बिहार भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा, लंबे समय से भाजपा की नेत्री रहीं विनीता मिश्रा, व्यवसायी एवं भोजपुरी कलाकार चेतना झा समेत कई नेताओं ने आज जन सुराज का दामन थामा. जन सुराज नेता उदय कुमार सिंह और प्रशांत किशोर ने इन्हें सदस्यता दिलाई.
बिहार चुनाव में प्रचार के लिए जदयू ने हरियाणा से पीले रंग की गाड़ी मंगवाई है. इसे सभी सुविधाओं से लैस किया गया है. जदयू की गाड़ी को लेकर पीके ने कहा है कि लोग मेरा कॉपी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार मेरी पार्टी के सांकेतिक रंग की गाड़ी से घूमेंगे, लेकिन नीतीश कुमार पीले रंग के रथ से घूमेंगे तो लोग यह समझेंगे कि नीतीश कुमार ने भी मान लिया है कि जेडीयू के आगे का भविष्य जन सुराज ही है. मैंने पहले भी कहा है कि नवंबर के बाद जेडीयू के जितने भी नेता कार्यकर्ता हैं उनका रास्ता कहीं और नहीं है, उनका घर जन सुराज ही होगा.
लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों पीले रंग की टोपी पहने घूम रहे हैं. प्रशांत किशोर ने इसको लेकर कहा कि पीला रंग विष्णु का होता है, इसलिए हमने पीले रंग का चयन किया था. इस्लाम में भी पीले रंग का विशेष महत्व है. पीले रंग में सबको रंगना है, लेकिन हर पीला रंग सोना नहीं हो जाता है. अब गांव-गांव में पीले रंग का मतलब लोग जन सुराज पार्टी समझ रहे हैं.
Leave a Comment