Search

पटना : घर के बाहर टहल रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, जख्मी

Patna : आलमगंज थाना अंतर्गत बेलवरगंज के मोरचा पर मोहल्ला में घर के समीप टहल रहे एक युवक को बाइक सवार दो बेखौफ अपराधी गुरुवार की देर रात गोली मारकर फरार हो गए. जख्मी युवक को इलाज के लिए लोग नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. युवक को गर्दन और कंधे पर दो गोली लगी है.

 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी वन राजकिशोर सिंह और आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर भी मौके पर पहुंच मामले में छानबीन की. घटनास्थल पहुंचे डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया गया है. जख्मी युवक का इलाज जारी है.

 

जख्मी युवक की पहचान बेलवरगंज निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है. जख्मी के भाई सागर कुमार ने बताया कि रात में खाना खाकर साहिल घर के पास टहल रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक सवार दो बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गए. साहिल मजदूरी करता है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है.

 

उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है. परिवार के लोगों का कहना है शराब बेचने के विवाद में और झगडा छुडाने से नाराज तीन चार युवक ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp