Patna : राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में सो रहे दो मासूम भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई. बच्चों की उम्र क्रमश 15 और 10 वर्ष बताई जा रही है.
परिजनों ने इसे हत्या बताया, कार्रवाई की मांग
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
अपराध बेलगाम  और शासन मौन : तेजस्वी
आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पटना में अपराधियों ने घर में घुसकर एक नर्स के दो नाबालिग बेटों को जिंदा जला दिया. अपराध बेलगाम हैं और शासन मौन है.
स्कूल से आने के बाद हुई घटना 
जानकारी के अनुसार, बच्चों की मां एम्स पटना में नर्स हैं. जबकि पिता चुनाव आयोग में कार्यरत हैं. घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जब घर पर कोई नहीं था और दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर में आराम कर रहे थे.
दरवाजा अंदर से बंद था 
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अचानक घर में आग लगने की सूचना मिली. जब लोग मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था. आग बुझाने के बाद देखा गया कि दोनों बच्चों के शव बुरी तरह जले हुए हालत में बेड पर पड़े थे.
हत्या या दुर्घटना, पता कर रही पुलिस 
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर के बाहर जमा हो गए. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, ताकि आग लगने के कारणों और घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सके. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह दुर्घटना थी या किसी साजिश के तहत की गई निर्मम हत्या, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment