Search

बिहारः सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर BSF तैनात, राज्यभर में अलर्ट

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए की प्रचंड बढ़त के साथ ही पूरे बिहार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं. पूरे राज्य की पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है.


उल्लेखनीय है कि राजद के एक एमएलसी ने मतगणना के एक दिन पहले धमकी दी थी कि अगर बेईमानी करके इंडिया गंठबंधन के उम्मीदवारों को हराया जायेगा, तो बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसे हालात बिहार में होंगे. उनके बयान के बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि इस बार पिछली बार की तरह बेईमानी करने नहीं दी जायेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp