Search

बिहार : व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में मौत

Bihar: छपरा के एकमा में एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रोशन सिंह (27) के रूप में की गई है. घटना रविवार (20 जुलाई) की रात करीब 09:30 बजे एकमा थाना इलाके के हंसराजपुर गांव की है.

 

जानकारी मिली है कि रात में रोशन दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे. तभी किसी ने उनको फोन करके घर के बाहर बुलाया. इसके बाद वह जैसे ही घर से बाहर गए तो उन्हें गोली मार दी गई. बदमाशों ने रोशन सिंह को दो गोली मारी है. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए, लेकिन बदमाश तब तक वहां से फरार हो चुके थे.

 

इसके बाद घायल रोशन को लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया. लेकिन उससे पहले घायल की मौत हो गई. घाटना की जानकारी मिलते ही एकमा के थाना प्रभारी उदय कुमार मौके पर पहुंचे.

 

 पुलिस ने घटना की छानबीन में शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp