Search

बिहार : दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक प्लान में बदलाव, चार दिन वाहनों के प्रवेश पर रोक

Arrah :  दुर्गा पूजा को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सप्तमी से दशमी (चार दिनों तक) भारी और हल्के वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है.

 

बता दें कि हर साल लाखों लोग दुर्गा पूजा पंडाल और मेला देखने आरा आते हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. संभावित भीड़ के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने पहले से ही योजना तैयार कर ली है.

 

इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश बंद

भोजपुर ट्रैफिक विभाग के अनुसार, जीरो माइल, चंदवा मोड़ और धरहरा मोड़ जैसे प्रमुख रास्तों से भारी वाहन (जैसे ट्रक और बस) शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दोपहिया और चारपहिया वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे.

 

श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो, इस पर फोकस

ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने बताया कि दशहरा के दौरान आरा में बहुत ज्यादा भीड़ जुटती है. यदि वाहनों को खुली छूट दी गई, तो सड़कों पर भारी जाम लग सकता है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतें होंगी. इसी कारण यह कदम उठाया गया है.

 

जरूरी कार्य हो तो इस मार्ग से जाएं

अगर किसी को आवश्यक काम से शहर में आना है, तो उन्हें वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नए ट्रैफिक नियमों की जानकारी पहले ही ले लें, ताकि परेशानी न हो.

 

पैदल चलना बेहतर विकल्प

प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इन दिनों पैदल चलना सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका होगा. इससे जाम से बचा जा सकेगा.

https://lagatar.in/jharkhand-police-recruitment-appointment-will-be-done-new-rules-after-cancelling-the-previous-exam 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp